Thursday, 03 April 2025

शाहपुरा थाना क्षेत्र के आरणी गांव में कुएं में जहरीली गैस के फैलने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत


शाहपुरा थाना क्षेत्र के आरणी गांव में कुएं में जहरीली गैस के फैलने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत

शाहपुरा थाना क्षेत्र के आरणी गांव में सोमवार देर रात्रि को कुएं में जहरीली गैस के फैलने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शवो का रेस्क्यू करके उन्हे मोर्चरी में रखवा दिया। जहां आज पोस्टमोर्टम किया गया। घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत, एसपी राजेश कुमार कांवत, एसडीएम निरमा बिश्नोई सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे। 

आरणी गांव में देर शाम को दो सांड लड़ते- लड़ते कुएं में गिर गए थे। जिन्हे निकालने के लिए 4 युवक कुएं में उतर गए। इसी दौरान कुएं में जहरीले गैस होने से चोरों अचेत हो गए। जिन्हे ग्रामीणो और प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला। इन चोरों को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर 3 युवको को चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। मृतको की पहचान शंकर माली, धनराज माली, कमलेश माली निवासी आरणी के रूप में हुई है।

    Previous
    Next

    Related Posts