प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान ने मोदी की वाणी का मान रखा इसलिए मैं हाथ जोड़कर आपको नमन करता हूं। यहां की वीर धरा ने हमेशा भाजपा का साथ दिया है। पीएम मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान में जादूगर का जादू नहीं चला। भारत में स्थिर और मजबूत सरकार जरूरी है। एक ऐसी सरकार जो सरहदों की रक्षा कर सके और जरूरत पड़े तो पाताल में भी घुसकर दुश्मनों का सफाया करे। देश में एक ही बात, 4 जून को 400 पार।
पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को बांसवाड़ा के कॉलेज मैदान में आयोजित रैली में पीएम मोदी कहा कि देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए, आपके सपनों को पूरा करने के लिए, देश के विकास के लिए मोदी पूरे देश, राजस्थान, बागड़ से आशीर्वाद मांगने आया है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सुशासन का एक उम्दा मंत्र लेकर समर्पण भाव से काम कर रही है।
बागदौरा विधानसभा उप चुनाव के उम्मीदवार सुभाष तंबोलिया के लिए भी पीएम मोदी ने जनता से वोट मांगे।
राजस्थान के मेरे परिवारजनों ने अगले चरण में भी कांग्रेस को सबक सिखाने की ठान ली है। बांसवाड़ा में विजय शंखनाद सभा को संबोधित कर रहा हूं। https://t.co/NwcFRCSOQv
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2024