Wednesday, 27 November 2024

कांग्रेस के लोग भाजपा का पट्टा पहनकर उनका प्रचार कर रहे हैं, उनकी शिकायत प्रभारी रंधावा से की पर कार्रवाई नहीं : हनुमान बेनीवाल


कांग्रेस के लोग भाजपा का पट्टा पहनकर उनका प्रचार कर रहे हैं, उनकी शिकायत प्रभारी रंधावा से की पर कार्रवाई नहीं : हनुमान बेनीवाल

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर से गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस नेताओं की पोल खोली और खुले रूप से कहा कि मैं गठबंधन के भरोसे चुनाव नहीं लड़ रहा हूं बल्कि खुद के दम पर चुनाव जीतने की रूपरेखा तैयार कर रहा हूं। 

उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि कांग्रेस के कई नेता ईमानदारी के साथ अपने जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। उन नेताओं की शिकायत मैंने प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा से की लेकिन वह उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाए। इसी बात को लेकर मैंने कहा कि "गठबंधन तो मतीरा को भारो होवे, यहां कितने ही कांग्रेस के लोग भाजपा का पट्टा पहनकर उनका प्रचार कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा उनको पार्टी से बाहर नहीं निकाल पा रहे, ये सब मतीरा का भारा है" 



हनुमान बेनीवाल ने अपने मतदाताओं के बीच स्पष्ट रूप से कहा कि "मैंने तो गठबंधन वालों से कहा था कि  मुझे मत उतारो, मुझे अभी 5 साल विधानसभा में लड़ाई लड़नी है" लेकिन मुझे गठबंधन का नागौर से प्रत्याशी बनाया पर ईमानदारी के साथ सहयोग नहीं किया जा रहा है ।



Previous
Next

Related Posts