Friday, 04 April 2025

रास्ते के विवाद को लेकर वृद्ध दंपति की हत्या, दो गिरफ्तार


 रास्ते के विवाद को लेकर वृद्ध दंपति की हत्या, दो गिरफ्तार

झुंझुनू  जिले के मलसीसर क्षेत्र में धनूरी कस्बे के आनंदपुरा गांव में रहने वाले 70 साल के रेवतराम और 65 साल की उनकी पत्नी घोटी देवी की मंगलवार को हत्या कर दी गई। हत्या करने वाले दो भाई प्रमेंद्र और प्रवीण खींचड़ को गिरफ्तार किया है। हत्या के लिए प्रयोग में लिया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। 

एसपी राजर्षि राज वर्मा ने कहा कि रेवतराम और उनकी पत्नी घोटी देवी पिछले छह महीने से जयपुर के वैशाली नगर इलाके में रह रहे थे। यहां पर उनके बेटे ओम प्रकाश कुलहरी का मकान है। ओमप्रकाश वर्तमान में अजमेर जिले में कृषि उपज मंड़ी में सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

रेवतराम के खेत से जो एक पगडंडी का रास्ता अन्य गावों और खेतों की ओर जाता था, इसे करीब छह महीने पहले बंद कर दिया गया था। इसी को लेकर प्रवीण और प्रमेंन्द्र नाराज चल रहे थे। रास्ता बंद होने के बाद रेवतराम अपनी पत्नी को लेकर जयपुर आ गए थे। लेकिन दो दिन पहले ही वे वापस अपने गांव लौटे थे और कल उनकी हत्या कर दी गई।

Previous
Next

Related Posts