बाड़मेर के बायतू से दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके उम्मेदाराम बेनीवाल ने शनिवार सुबह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और बायतू विधायक हरीश चौधरी की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली।
LIVE: Eminent personalities join Congress at PCC headquarters in Jaipur https://t.co/gFTfhLNA6H
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) March 16, 2024
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उम्मेदाराम राम बेनीवाल और मौजूदा विधायक हरीश चौधरी में वोटो का अंतर काफी कम रहा था। कांग्रेस अब बाड़मेर से उम्मेदाराम बेनीवाल को लोकसभा का टिकट दे सकती है।
राम-राम साथियों..!!
— Ummeda Ram Beniwal (@UmmedaRamBaytu) March 16, 2024
आज राजनैतिक कारणों से @rlpindiaorg के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देंता हूं। माननीय श्री हनुमान जी बेनीवाल एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्येक सदस्य का आभार व्यक्त करता हूं।@hanumanbeniwal pic.twitter.com/jkN7vsH5k3