श्रीधाम अयोध्या में पुष्कर सरोवर दिव्य महाआरती संघ अयोध्या स्थित सरयू घाट पर 15 फरवरी सायं 6:00 बजे महा आरती का आयोजन रखा गया है।
अजमेर और सभी जिलों के धर्म प्रेमियों सनातनियों से निवेदन है कि तीर्थराज पुष्कर की महाआरती सरयू घाट अयोध्या में होना तीर्थ गुरु पुष्कर राजस्थान के लिए सौभाग्य की बात है क्योंकि पुष्कर राज तीर्थ गुरु है। अजमेर के तपस्वी परिवार और संघ तथा सभी राजस्थान के सनातनियों के द्वारा महा आरती का आयोजन रखा गया है। उसमें 15 फरवरी 2024 को जो भी श्री धाम अयोध्या में उपस्थित हो उन्हें सभी सनातनियों से निवेदन है की सरयू घाट पर 15 फरवरी 2024 सायंकाल 6:00 बजे सरयू घाट पर पहुंचकर तीर्थराज पुष्कर की महाआरती को सफल बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग योगदान और उपस्थिति देकर तीर्थराज पुष्कर की सेवा करें।