Wednesday, 07 May 2025

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक, 30 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर


ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक, 30 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर
ऑपरेशन सिंदूर
  • भारत ने PoK में आतंकी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत एयर स्ट्राइक की।
  • जैश, लश्कर और हिज्बुल के 9 ठिकाने निशाने पर रहे।
  • PM मोदी ने ऑपरेशन की पूरी निगरानी की।
  • पाकिस्तान ने 24 मिसाइलें दागे जाने की पुष्टि की।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने कड़ा जवाब देते हुए बुधवार रात डेढ़ बजे 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर जोरदार एयर स्ट्राइक की। यह कार्रवाई बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे क्षेत्रों में की गई, जहां जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के ठिकाने सक्रिय थे। भारत की इस जवाबी कार्रवाई ने आतंकियों के नेटवर्क को गहरा झटका दिया है।

पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केवल बहावलपुर में ही 30 लोगों की मौत हुई है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, जैश के 4, लश्कर के 3 और हिज्बुल के 2 अहम ठिकानों को टारगेट किया गया। इस अभियान की योजना बेहद गोपनीय तरीके से तैयार की गई थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे अभियान की पल-पल निगरानी की।

पाकिस्तान की सेना के मीडिया विंग ISPR के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने दावा किया है कि भारत की ओर से कुल 24 मिसाइलें दागी गईं। पाकिस्तान ने हालांकि किसी बड़े नुकसान से इनकार किया है, लेकिन जानकारों का मानना है कि यह भारत की अब तक की सबसे सटीक और प्रभावशाली जवाबी कार्रवाई में से एक है।

Previous
Next

Related Posts