Thursday, 08 May 2025

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का बदला रुख, रक्षा मंत्री बोले- “हम युद्ध नहीं चाहते”


ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का बदला रुख, रक्षा मंत्री बोले- “हम युद्ध नहीं चाहते”

नई दिल्ली/इस्लामाबाद। भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर की गई मिसाइल स्ट्राइक के बाद पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत और 20 से अधिक घायल होने के बाद भारत ने यह जवाबी कार्रवाई की। भारत की इस सटीक सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में आपात स्थिति (Emergency) लागू कर दी गई है और अब पाकिस्तान के सुर पूरी तरह बदल गए हैं।

गिड़गिड़ाए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक लोकल टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि हम सिर्फ अपनी रक्षा करना चाहते हैं। पाकिस्तान कभी भी युद्ध नहीं चाहता और हमने पहले ही साफ कर दिया था कि हम भारत के खिलाफ कोई जंग नहीं छेड़ेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भारत से किसी भी तरह की जंग पाकिस्तान के लिए सही नहीं है और भारत के लिए भी युद्ध कोई विकल्प नहीं है। हम भारत के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाएंगे, लेकिन भारत को भी अपनी कार्रवाई रोकनी होगी।”

पाकिस्तानी पीएम की धमकी और फिर नरमी

गौरतलब है कि एयरस्ट्राइक के तुरंत बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को “कड़ा जवाब” देने की चेतावनी दी थी। लेकिन भारत के सख्त और संगठित सैन्य प्रहार के बाद अब पाकिस्तानी हुकूमत का रुख बेहद नरम और गिड़गिड़ाने वाला हो गया है।

दुनियाभर में हो रही है भारत की कार्रवाई की चर्चा

भारत की इस सैन्य कार्रवाई की दुनियाभर में चर्चा हो रही है।इजराइल ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया।अमेरिका ने आतंकवाद को शर्मनाक बताया। UAE ने संयम बरतने की अपील की।

विशेषज्ञों की राय

सुरक्षा मामलों के जानकारों का मानना है कि भारत की यह कार्रवाई "नए भारत की नीति" को दर्शाती है, जो आतंकवाद के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कार्रवाई में विश्वास करता है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ यह संदेश देने में सफल रहा है कि भारत अब सहन नहीं करेगा, बल्कि निर्णायक जवाब देगा।

    Previous
    Next

    Related Posts