Wednesday, 07 May 2025

ऑपरेशन सिंदूर पर डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया: पता था भारत जवाबी कार्रवाई करेगा, उम्मीद है कि यह जल्द ही समाप्त हो जाएगा


ऑपरेशन सिंदूर पर डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया: पता था भारत जवाबी कार्रवाई करेगा, उम्मीद है कि यह जल्द ही समाप्त हो जाएगा

भारत द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार शाम को ओवल ऑफिस में विशेष दूत स्टीव विटकॉफ की शपथ ग्रहण के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस हमले की जानकारी अभी-अभी मिली है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को ‘शर्मनाक’ करार देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है यह जल्द ही समाप्त होगा।

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "हमें यह खबर तब मिली जब हम ओवल ऑफिस में दाखिल हो रहे थे। ये बहुत शर्मनाक है। भारत और पाकिस्तान दशकों से लड़ते आ रहे हैं, शायद सदियों से। मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि यह सब जल्द खत्म हो जाए।”

हालांकि ट्रंप ने अपने बयान में भारत की ओर से की गई आतंक विरोधी कार्रवाई पर कोई सीधा समर्थन नहीं जताया। उनका बयान इस क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे तनाव को दर्शाता है, लेकिन भारत के ऑपरेशन के पीछे के उद्देश्य या आतंकवाद पर कार्रवाई को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रतिक्रिया
इस बीच अमेरिकी विदेश विभाग ने भी इस घटनाक्रम को लेकर बयान जारी किया है। बयान में कहा गया कि अमेरिका हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है। “स्थिति लगातार बदल रही है और फिलहाल हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं,” बयान में कहा गया। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बीते सप्ताह भारत और पाकिस्तान के शीर्ष अधिकारियों से बात कर तनाव कम करने की अपील की थी।

Previous
Next

Related Posts