जनजाति क्षेत्रीय विकास,गृह रक्षा मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बुधवार को सचिवालय स्थित मंत्रालय भवन के कमरा संख्या 6206 में विधिवत मंत्रोच्चार के बीच पदभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ व फूलों की माला के साथ उनका स्वागत कर उनसे शिष्टाचार भेंट की। खराड़ी ने विभागीय काम के बारे में जायजा लिया और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण आपसी समन्वय से सभी कार्यों का निष्पादन कुशलतापूर्वक करें जिससे विभागीय योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे वंचित और पात्र वर्ग को मिलना सुनिश्चित हो।
इस अवसर पर विभाग के संबंधित अधिकारी एवं खराड़ी के परिवार के सदस्य मौजूद रहे।