Thursday, 19 September 2024

भजनलाल शर्मा 14 वें मुख्यमंत्री के तौर पर 15 दिसंबर को अल्बर्ट हॉल के बाहर लेंगे शपथ, पीएम मोदी, शाह और नड्‌डा लेंगे भाग, भाजपा कार्यालय में सीएम शर्मा ने भाजपा नेताओं के साथ की बैठक


भजनलाल शर्मा 14 वें मुख्यमंत्री के तौर पर 15 दिसंबर को अल्बर्ट हॉल के बाहर लेंगे शपथ, पीएम मोदी, शाह और नड्‌डा लेंगे भाग, भाजपा कार्यालय में सीएम शर्मा ने भाजपा नेताओं के साथ की बैठक

मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 14 वें मुख्यमंत्री के तौर पर 15 दिसंबर को शपथ लेंगे। इसके लिए बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में बैठक हुई। इसमें मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अलावा प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी,पूर्व प्रतिपक्ष के नेता राजेंद्र राठौर संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा और कार्यालयमंत्री महेश शर्मा मौजूद रहे। शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11:15 बजे अल्बर्ट हॉल के बाहर होगा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के लिए भाजपा शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा जा रहा है। इसी दिन दोनों उप मुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे।

इससे पहले बुधवार को सुबह भजनलाल शर्मा ने सांगानेर में सांगा बाबा मंदिर के दर्शन किए। यहां से वे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां फूल-मालाओं के साथ उनका स्वागत किया । मनोनीत डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने दिन की शुरुआत जयपुर के आराध्य गोविंददेव के यहां धोक लगाकर की। उन्होंने जयपुर के कई प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा-अर्चना भी की।

सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में राजकीय अतिथियों की सूची
सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में राजकीय अतिथियों की सूची
Previous
Next

Related Posts