बालाजी और मोदीजी की कृपा होगी, वही मुख्यमंत्री बनेगा, मैं सीएम की रेस में नहीं: डॉ. किरोड़ीलाल मीना
सवाई माधोपुर विधायक डॉ. किरोडीलाल मीणा ने शनिवार देर शाम मेहंदीपुर बालाजी और रविवार सुबह दौसा शहर में पहाड़ी पर विराजमान नीलकंठ महादेव मंदिर मंदिर पहुंचकर ढोक लगाई।
इस दौरान राजस्थान में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने स्वयं को सीएम की रेस से बाहर बताया। उन्होंने कहा कि 'जिस पर बालाजी महाराज और मोदीजी की कृपा होगी, वही मुख्यमंत्री बनेगा और कृपा का पता नहीं लगता, कब- किस पर हो जाए'।
उन्होंने कहा घाटा मेहंदीपुर बालाजी सिद्धपीठ है और वे जिले का निवासी होने के कारण भगवान के दर्शन करने के लिए यहां आते रहते हैं। इससे पहले विधायक मीणा ने बालाजी के दर्शन कर खुशहाली की कामना की। उन्होंने बालाजी, भैरव बाबा व प्रेतराज सरकार के दरबार में ढोक लगाई, जहां मंदिर के पंडितों ने सोने के चोले का टीका लगाकर उनका स्वागत किया। दौसा में समर्थकों के साथ देवगिरी की चढ़ाई कर