मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के वार रूम में कांग्रेस प्रत्याशियों से 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना की गई व्यवस्थाओं को लेकर बात की। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव परिणाम के साथ ही प्रमाण पत्र लेकर जयपुर पहुंचे।
सीएम गहलोत ने कहा कि मतगणना में मतगणना प्रतिनिधि सही और विश्वसनीय लगाए जाएं। मतगणना शुरू होने से खत्म होने तक पूरा ध्यान रखा जाए।