कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने जयपुर के महेश नगर की सीआई कविता शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी नौकरी को फर्जी बताया और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। मंत्री ने कहा कि कविता शर्मा खेल कोटे से नौकरी पर हैं, जबकि वे खिलाड़ी नहीं हैं। इस वजह से उनकी नौकरी की वैधता पर सवाल खड़े होते हैं।
डॉ. मीणा ने बुधवार को गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम के आवास पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि कविता शर्मा की नौकरी फर्जी तरीके से लगी है और उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
रात का विवाद: मंगलवार देर रात एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे छात्र नेता के घर पहुंची सीआई कविता शर्मा से मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल ने तीखी झड़प की। मंत्री का आरोप है कि कविता शर्मा ने अपनी ड्यूटी और सीमाओं का उल्लंघन किया है।
रात के विवाद के बाद मंत्री के तेवर बुधवार सुबह और अधिक तीखे हो गए। उन्होंने कविता शर्मा की नियुक्ति पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि यह पूरी प्रक्रिया गलत थी। मंत्री ने एफआईआर दर्ज करने और कार्रवाई की मांग की।
मामले का असर: यह मामला राज्य प्रशासन और पुलिस विभाग में हलचल का कारण बन गया है। अब यह देखना होगा कि इस विवाद का क्या परिणाम होगा और मंत्री के आरोपों पर सरकार या पुलिस विभाग की क्या प्रतिक्रिया होती है।