Friday, 20 September 2024

राजस्थान में भाजपा के पक्ष का माहौल, भीलवाड़ा की सभी सीटों पर कमल खिलेगाः अरूण सिंह


राजस्थान में भाजपा के पक्ष का माहौल, भीलवाड़ा की सभी सीटों पर कमल खिलेगाः अरूण सिंह

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने कहा कि भाजपा का राजस्थान में बहुत अच्छा माहौल है। भीलवाड़ा की सभी विधानसभाओं में कमल खिलेगा और भाजपा प्रत्याशी बहुत बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे हम ऐतिहासिक विजय की ओर बढ़ रहे हैं। 

शनिवार को भीलवाड़ा में पत्रकारों से बातचीत करते हुएभाजपा के प्रभारी सांसदअरुण सिंह ने कहा कि हमारे संकल्प-पत्र में गरीब का कल्याण कैसे हो इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है। 450 रूपये में गैस सिलेंडर, प्रधानमंत्री आवास योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री आवास योजना लाई जाएगी और इसका उद्देश्य यह होगा कि कोई भी गरीब बिना घर के ना रहे। 

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि गरीब के घर में बेटी जन्म लेगी तो जन्म के साथ ही 2 लाख का सेविंग बोंड दिया जाएगा। महिला सुरक्षित रहे उसके लिए महिला डेस्क की स्थापना, महिला पुलिस बटालियन, महिलाओं के लिए एंटी रोमियों स्क्वायड और महिला चौकी खोली जाएगी। 

प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि आधी रात को भी हमारी बहन-बेटियों की ओर कोई नजर उठकार ना देख सके ऐसा माहौल हम तैयार करेंगे। भाजपा महिला सशक्तिकरण और महिला सुरक्षा को लेकर संवेदनशील और गंभीर है। 

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने कहा कि गरीब खुशहाल हो इसके लिए गरीब अन्न कल्याण योजना जारी रहेगी। वहीं वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों को प्रतिमाह 1500 रूपये और विकलांगों के लिए भी प्रतिमाह 1500 रूपये पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा सिंगल फेज बिजली 24 घंटे दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि टेक्सटाईल पार्कोें को प्रोत्साहित करने का काम करेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि राजस्थान की इकोनॉमी 350 बिलियन डॉलर बने उसके लिए राजस्थान में 13 औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे। प्रोसेसिंग सेंटर खोले जाएंगे और कई कॉरीडोर की स्थापना सरकार करेगी। जिससे प्रदेश के 50 लाख युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार देने का काम करेंगे इससे प्रदेश की जीडीपी बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। पीएम मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की भाजपा सरकार संकल्प को पूरा करेगी यह मोदी की गांरटी है। उन्होंने कहा कि वहीं किसानों के लिए पीएम सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 12 हजार सालाना किया जाएगा। यह काम जनवरी माह में भाजपा की सरकार बनते ही किया जाएगा।

Previous
Next

Related Posts