Thursday, 19 September 2024

Constituency

करौली-धौलपुर

Karauli dholpur

करौली-धौलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र राजस्थान की 25 संसदीय सीटों में से एक है। इसकी स्थापना 2008 में निर्वाचन क्षेत्रों के पुनर्गठन के दौरान की गई थी। 2019 में, निर्वाचन क्षेत्र में 1,810,574 पात्र मतदाता थे, जिनमें कुल 998,044 वैध वोट पड़े। भारतीय जनता पार्टी के मनोज राजोरिया ने 526,443 वोटों के साथ सीट जीती, उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संजय कुमार को हराया, जिन्होंने 428,761 वोट हासिल किए, जो 97,682 वोटों से हार गए। 2014 में, निर्वाचन क्षेत्र में 1,549,468 पात्र मतदाता थे, और कुल 845,941 वैध वोट पड़े। भारतीय जनता पार्टी के ही मनोज राजोरिया ने 402,407 वोटों से जीत हासिल की। इस वर्ष यानी कि 2024 में करौली-धौलपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से इंदु देवी जाटव और राष्‍ट्रीय लोकहित पार्टी से भजनलाल जाटव प्रमुख उम्मीदवार हैं।

Share with your friend

Winner

Name :
भजनलाल जाटव
Party :
Indian National Congress (INC)
Bio :
EX Cabinet Minister PWD Government of Rajasthan ll EX MLA from Weir, Bharatpur, Rajasthan

Election News