

जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भारत की चुनावी राजनीति में अपने महत्वपूर्ण स्थान रखता है। 2019 के आम चुनावों में, यहाँ बहुत मजेदार चुनावी मुकाबला देखने को मिला था। भाजपा के प्रत्याशी रामचरण बोहरा ने पिछले चुनाव में 4,30,626 मतों के अंतर से जीत दर्ज़ किया। उन्हें 9,24,065 वोट मिले। रामचरण बोहरा ने कांग्रेस के उम्मीदवार ज्योदि खंडेलवाल को हराया जिन्हें 4,93,439 वोट मिले। जयपुर की जनसांख्यिकी विविधताओं से भरी है और चुनावी नजरिए से यह राजस्थान के लोक सभा क्षेत्रों में रोचक और अहम है। इस निर्वाचन क्षेत्र में विगत 2019 के लोक सभा चुनाव में 68.11% मतदान हुआ था। इस वर्ष यानी कि 2024 में जयपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से मंजू शर्मा प्रमुख उम्मीदवार हैं।