Thursday, 19 September 2024

Constituency

जयपुर ग्रामीण

Jaipur Rural

जयपुर ग्रामीण, राजस्थान के 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक, 2008 के परिसीमन अभ्यास के बाद स्थापित किया गया था। इसमें जयपुर और अलवर दोनों जिलों के क्षेत्र शामिल हैं। 2019 में, जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में कुल 1,952,542 मतदाता थे। डाले गए वैध मतों की कुल संख्या 1,276,693 थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ कुल 820,132 वोट हासिल कर इस सीट से सांसद बने। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) की उम्मीदवार कृष्णा पूनिया कुल 426,961 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और 393,171 वोटों के अंतर से हार गईं। इस निर्वाचन क्षेत्र में वर्ष 2019 में 65.00% मतदान दर्ज किया गया। इस वर्ष यानी कि 2024 में जयपुर ग्रामीण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से राव राजेंद्र सिंह और इंडियन नेशनल कांग्रेस से अनिल चोपड़ा प्रमुख उम्मीदवार हैं।

Share with your friend

Winner

Name :
राव राजेंद्र सिंह
Party :
Bharatiya Janata Party (BJP)
Bio :
भाजपा प्रत्याशी, जयपुर ग्रामीण लोकसभा

Election News