Thursday, 21 November 2024

Constituency

दौसा

Dausa

दौसा राजस्थान के 25 लोकसभा क्षेत्रों में से एक है, जो एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। 2019 में, इसमें 1,062,834 वैध वोटों के साथ 1,730,289 मतदाता थे। बीजेपी की जसकौर मीना ने 548733 वोटों से जीत हासिल की और कांग्रेस की सविता मीना को 78444 वोटों से हराया. 2014 में दौसा संसदीय क्षेत्र में कुल 1524100 मतदाता थे। कुल वैध वोटों की संख्या 930492 थी. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हरीश चंद्र मीना जीते और सांसद बने. उन्हें कुल 315059 वोट हासिल हुए. इस वर्ष यानी कि 2024 में दौसा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से कन्हैय्या लाल मीणा प्रमुख उम्मीदवार हैं।दौसा लोकसभा सीट पायलट परिवार की गढ़ मानी जाती है और मुरारी लाल मीणा सचिन पायलट के करीबी बताए जाते हैं. अब उन्हें कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इस सीट से राजेश पायलट, रमा पायलट और सचिन पायलट भी सांसद रह चुके हैंI

Share with your friend

Winner

Name :
मुरारी लाल मीणा
Party :
Indian National Congress (INC)
Bio :
MLA from Dausa, Congress Candidate Dausa

Election News