Monday, 31 March 2025

Constituency

चुरू

Churu

राजस्थान में चुरू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र चुरू और हनुमानगढ़ जिलों के कुछ हिस्सों को मिलाकर बनाया गया था। 2019 के चुनावों में, भाजपा के राहुल कासवान ने 7,92,999 वोट हासिल करके सीट बरकरार रखी। कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को 4,58,597 वोट मिले, जबकि सीपीआई (एम) के बलवान पूनिया को 25,090 वोट मिले। इस निर्वाचन क्षेत्र में वर्ष 2019 में 65.65% मतदान दर्ज किया गया। इस वर्ष यानी कि 2024 में चुरू लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से देवेंद्र झझारिया और इंडियन नेशनल कांग्रेस से राहुल कस्वा‍ँ प्रमुख उम्मीदवार हैं।

Share with your friend

Winner

राहुल कस्वां ने देवेंद्र झाझरिया को +72737 वोटो से हराया
Name :
राहुल कस्वां
Party :
Indian National Congress (INC)
Bio :
Member of Parliament (Lok Sabha) from Churu Parliament Constituency (Second Term)

Election News