Thursday, 21 November 2024

Constituency

अलवर

Alwar

अलवर राजस्थान के 25 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। अलवर लोकसभा सीट पर यादव समुदाय की मजबूत पकड़ है. 2019 में, अलवर संसदीय क्षेत्र में कुल 1,888,524 मतदाता थे। डाले गए वैध मतों की कुल संख्या 1,265,674 थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार बालक नाथ कुल 760,201 वोट हासिल करके विजयी हुए और इस सीट से संसद सदस्य बने। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के उम्मीदवार भंवर जितेंद्र सिंह कुल 430,230 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे और 329,971 वोटों के अंतर से हार गए। इस निर्वाचन क्षेत्र में वर्ष 2019 में 66.82% मतदान हुआ।

Share with your friend

Winner

Name :
भूपेन्‍द्र यादव
Party :
Bharatiya Janata Party (BJP)
Bio :
अलवर लोकसभा प्रत्याशी || Union Cabinet Minister for Environment, Forest & Climate Change; and Labour & Employment

Election News