About Constituency - टोंक-सवाई माधोपुर
टोंक-सवाई माधोपुर राजस्थान राज्य के 25 लोकसभा (संसदीय) निर्वाचन क्षेत्रों में से एक हैI टोंक और सवाई माधोपुर जिला शुरू से ही गुर्जर-मीणा संघर्ष का गवाह रहा हैI टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट साल 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. यह संसदीय क्षेत्र टोंक जिले की 4 विधानसभा और सवाईमाधोपुर जिले की 4 विधानसभा क्षेत्रों से मिलकर बना है. इस सीट के अस्तित्व में आने के बाद साल 2009 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुएI कांग्रेस के नमो नारायण मीणा और गुर्जर समाज के बड़े नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बीच मुकाबला देखने को मिला थाI हालांकि इस चुनाव में कांग्रेस के नमो नारायण मीणा ने जीत दर्ज की थीI वर्तमान में भाजपा से सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया 2014 से लगातार दो बार सांसद बन चुके हैं. तीसरी बार भी अब भाजपा ने जौनापुरिया पर विश्वास जताते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया हैI वहीं पूर्व में केंद्रीय मंत्री रहे कांग्रेस के नमो नारायण मीणा के छोटे भाई हरीश मीणा वर्तमान में टोंक जिले के ही देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैंI उन्हें इस बार लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उतारा गया हैI