जोधपुर से नवनिर्वाचित सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि देश में संस्कृति के क्षेत्र में पिछले दस वर्ष अभूतपूर्व रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन अनुसार नए सोपान तय करने के लिए हमारी टीम शानदार काम करती रहेगी। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने आज ही केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय का पदभार भी ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दोनों ही विभागों के समन्वय की विकसित भारत के निर्माण में महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता रहेगी कि इन क्षेत्रों के विकास का समाज के हर वर्ग को लाभ मिले और इनके माध्यम से अंतिम कतार के नागरिक को भी प्रधानमंत्री मोदी के विजन से जुड़ाव महसूस हो।
आज संस्कृति मंत्रालय में पद्भार ग्रहण किया। मंत्रालय की टीम से आत्मीय स्वागत मिला। संस्कृति के क्षेत्र में पिछले दस वर्ष अभूतपूर्व रहे हैं। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के विजन अनुसार नए सोपान तय करने हमारी टीम शानदार काम करती रहेगी।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) June 11, 2024
सभी साथियों का धन्यवाद! pic.twitter.com/M3e4ilEdUq
अलवर से नवनिर्वाचित सांसद भूपेंद्र यादव ने भी आज केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे फिर से इस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है। इस मंत्रालय द्वारा कई अहम कदम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लिए गए हैं और हम पर्यावरण व विकास को साथ लेकर आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि देश में जो ग्रीन इकोनॉमी है, उसे आगे बढ़ाने का काम हो रहा है, इसके साथ ही हम कई महत्वपूर्ण काम आगे भी करेंगे।
Assumed charge of the Ministry of Environment, Forest and Climate Change today.
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) June 11, 2024
Under the visionary leadership of PM Shri @narendramodi ji, I look forward to continue working towards ensuring development and environmental protection as the country marches ahead towards becoming… pic.twitter.com/xcUq1hL34T
बीकानेर से नवनिर्वाचित सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने भी आज नई दिल्ली में विधि एवं न्याय मंत्रालय में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ जनसेवा के लिए कृत संकल्पित हूँ।
Today, I assumed responsibility for the Ministry of Law and Justice.
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) June 11, 2024
Guided by the esteemed Prime Minister Shri @narendramodi ji, I am committed to serving the people with dedication and integrity. pic.twitter.com/Jw7E9nyNlu
राजस्थान के अजमेर लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद भागीरथ चौधरी ने भी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में ‘‘विकसित भारत के संकल्प‘‘ को साकार करने की दिशा में किसान कल्याण हेतु समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ जनसेवा के लिए कृत संकल्पित हूँ। चौधरी ने कहा कि हम सब मिलकर किसानों के उत्थान और विकास के लिए हर संभव कार्य करेंगे।
आज कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया।
— Bhagirath Choudhary (@mpbhagirathbjp) June 11, 2024
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व एवं श्री शिवराज सिंह जी चौहान के मार्गदर्शन में "विकसित भारत के संकल्प" को 1/2@ChouhanShivraj @AgriGoI pic.twitter.com/CgCc0XES3k