Thursday, 15 January 2026

विवेकानंद जयंती पर स्वदेशी स्वावलंबन दौड़, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, युवाओं में स्वदेशी का संदेश


विवेकानंद जयंती पर स्वदेशी स्वावलंबन दौड़, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, युवाओं में स्वदेशी का संदेश

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

युवाओं में स्वदेशी का भाव जागृत करने के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण मंच की ओर से सोमवार को विवेकानंद जयंती के अवसर पर स्वदेशी स्वावलंबन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली किशनगंज स्थित शिव मंदिर से प्रारंभ होकर नई चौपाटी रीजनल कॉलेज तक पहुंची, जहां समापन समारोह आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. मनोज बहरवाल (प्राचार्य, एसपीसी जीसीए) रहे। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन आत्मनिर्भरता, राष्ट्रभक्ति और स्वदेशी चेतना का प्रतीक है, जिसे आज के युवाओं को अपने जीवन में अपनाने की आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक अनिता भदेल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता जगदीश राणा एवं महानगर संघचालक खाजू लाल चौहान ने की।

महानगर संयोजक योगेंद्र सिंह गोयला ने बताया कि इस स्वदेशी स्वावलंबन दौड़ में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, विभिन्न संगठनों तथा समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दौड़ के माध्यम से युवाओं को स्वदेशी उत्पाद अपनाने, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया गया।

Previous
Next

Related Posts