Sunday, 11 January 2026

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जनसेवा व आध्यात्मिकता के साथ सादगी से मनाया जन्मदिन


विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने जनसेवा व आध्यात्मिकता के साथ सादगी से मनाया जन्मदिन

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

अजमेर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को अपना जन्मदिन पूरी सादगी, जनसेवा और आध्यात्मिक गतिविधियों के साथ मनाया। उन्होंने इस अवसर को व्यक्तिगत उत्सव के बजाय समाजसेवा और लोककल्याण से जोड़ते हुए एक मिसाल पेश की।

जन्मदिन के अवसर पर देवनानी अजमेर स्थित जेएलएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने 10 आईसीयू बेड और 200 कंबल भेंट किए तथा रिनोवेटेड आईसीयू का लोकार्पण किया। इसके साथ ही कोटड़ा स्थित सेटेलाइट अस्पताल में आवश्यक सर्जिकल उपकरण भी प्रदान किए। उन्होंने गौशालाओं में जाकर गौमाता को चारा और गुड़ खिलाया तथा अजमेर स्थित अपने आवास पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न मंदिरों में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।

देवनानी ने कहा कि हर जन्मदिन उन्हें नई ऊर्जा और नई जिम्मेदारी का अहसास कराता है। जनता के स्नेह और विश्वास के कारण ही वे पांच बार विधायक चुने गए और विधानसभा अध्यक्ष जैसे गरिमामय पद पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अजमेर का चहुंमुखी विकास उनकी प्राथमिकता रहा है और आगे भी रहेगा।

विधानसभा अध्यक्ष के रूप में देवनानी ने कई नवाचार किए हैं। उनके नेतृत्व में राजस्थान विधानसभा को डिजिटल और पेपरलेस बनाया गया है। विधानसभा भवन और राजनीतिक आख्यान संग्रहालय को आम जनता के लिए खोला गया, जिसे पिछले दो वर्षों में करीब 40 हजार लोग देख चुके हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा परिसर में कारगिल शौर्य वाटिका का निर्माण कराया गया है और वीरांगनाओं का सम्मान भी किया गया।

उन्होंने यह भी बताया कि नवसंवत्सर (चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) से विधानसभा डायरी का प्रकाशन किया जा रहा है। युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ने के लिए युवा संसद जैसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं। ये सभी नवाचार उनके निर्देशन में लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

विधानसभा में सोमवार को रक्तदान एवं निःशुल्क मेडिकल जांच शिविर

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान विधानसभा सचिवालय कर्मचारी बचत एवं साख सहकारी समिति द्वारा 12 जनवरी, सोमवार को रक्तदान एवं निःशुल्क मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक राजस्थान विधानसभा सचिवालय परिसर में दक्षिण द्वार के समीप आयोजित होगा। शिविर में विधानसभा के अधिकारी और कर्मचारी रक्तदान करेंगे तथा मानव कल्याण हेतु रक्तदान करने वालों को समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

Previous
Next

Related Posts