



जोधपुर के पूर्व महापौर और भाजपा नेता घनश्याम ओझा की धर्मपत्नी शांति देवी ओझा का गुरुवार, 8 जनवरी 2026 को निधन हो गया। उनके निधन से परिवार, इष्ट-मित्रों और नगरवासियों में शोक की लहर व्याप्त है।
स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी ओझा की अंतिम मोक्ष यात्रा 8 जनवरी 2026, सायं 4:00 बजे उनके निवास स्थान रामायण, 12, पाल लिंक रोड, Jodhpur से प्रस्थान कर सिवांची गेट मुक्तिधाम जाएगी। परिवार ने सभी शुभचिंतकों से प्रार्थना की है कि वे अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करें।
राजस्थान का पंछी डिजिटल वेबसाइट परिवार अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करता है और ईश्वर से प्रार्थना करता है कि इस दुखद घड़ी में उनके परिवार कोअपूरणीय क्षति की शक्ति प्रदान करें।
