



नए साल से पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है, जिससे प्रदेश में 3 हजार 705 पटवारियों की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
पटवारी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त 2025 को आयोजित हुई थी, जिसमें 6 लाख 72 हजार 11 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। बोर्ड ने 3 दिसंबर 2025 को प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर चयनित अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया था। 8 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक चली डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अब फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। चयनित अभ्यर्थी अगले वर्ष प्रदेश के विभिन्न जिलों में पटवारी के पद पर कार्यभार संभालेंगे।
इस भर्ती से लंबे समय से खाली पड़े पदों पर नियुक्ति होगी, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में राजस्व व्यवस्था, भूमि रिकॉर्ड संधारण और जनसेवाओं में तेजी आने की उम्मीद है। बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट और आगे की नियुक्ति प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी देखते रहें।