Wednesday, 31 December 2025

केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी: महाराष्ट्र में 374 किमी ग्रीनफील्ड कॉरिडोर और ओडिशा में NH-326 के विस्तार को हरी झंडी


केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी: महाराष्ट्र में 374 किमी ग्रीनफील्ड कॉरिडोर और ओडिशा में NH-326 के विस्तार को हरी झंडी

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में दो अहम सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है। महाराष्ट्र में नासिक–सोलापुर–अक्कलकोट के बीच 374 किलोमीटर लंबे 6 लेन ग्रीनफील्ड कॉरिडोर को स्वीकृति दी गई है, जिसकी लागत 19,142 करोड़ रुपए होगी। यह परियोजना BOT (टोल) मोड पर विकसित की जाएगी। यह कॉरिडोर दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे, आगरा–मुंबई कॉरिडोर और समृद्धि महामार्ग से जुड़ेगा, जिससे पश्चिमी तट से पूर्वी तट तक निर्बाध सड़क संपर्क संभव होगा। इसके पूरा होने से यात्रा समय 31 घंटे से घटकर लगभग 17 घंटे रह जाएगा और दूरी करीब 201 किलोमीटर कम होगी। इससे लॉजिस्टिक्स लागत घटेगी और लाखों मानव-दिवस का रोजगार सृजित होगा।
इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने ओडिशा में NH-326 के किमी 68.600 से 311.700 तक के हिस्से को 2 लेन से 2 लेन पक्के शोल्डर के साथ चौड़ा और मजबूत करने को भी मंजूरी दी है। 1,526.21 करोड़ रुपए की यह परियोजना EPC मोड पर बनेगी, जिससे मोहाना–कोरापुट क्षेत्र को बेहतर कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

    Previous
    Next

    Related Posts