



जयपुर महेश नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी, धमकी और अवैध वसूली के गंभीर मामले में एपीओ (Awaiting Posting Orders) चल रहे 2019 बैच के आरपीएस अधिकारी रितेश पटेल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई एक बिजनेस लेन-देन से जुड़े विवाद के बाद दर्ज शिकायत के आधार पर की गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रितेश पटेल और परिवादी के बीच पहले से व्यावसायिक लेन-देन का मामला चल रहा था। इसी विवाद के दौरान आरोपी अधिकारी पर आरोप है कि उसने परिवादी को धमकाकर एक करोड़ रुपए की मांग की। शिकायत में बताया गया कि इस रकम में से 25 लाख रुपए ऑनलाइन और 25 लाख रुपए नकद देने का दबाव बनाया गया, जबकि कुल मांग एक करोड़ रुपए बताई गई है।
मामले में यह भी गंभीर आरोप सामने आया है कि रितेश पटेल ने परिवादी को डराने के उद्देश्य से एसओजी की एक फर्जी एफआईआर भी भेजी, ताकि वह भयभीत होकर रकम का भुगतान कर दे। इस कथित धमकी और दबाव के चलते परिवादी मानसिक रूप से परेशान हो गया और अंततः उसने महेश नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपों को गंभीर मानते हुए आरपीएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस पूरे प्रकरण में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। फिलहाल पुलिस लेन-देन, धमकी और फर्जी दस्तावेजों से जुड़े सभी पहलुओं की विस्तृत जांच कर रही है।