



जयपुर में मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सुनवाई में संगठन और सरकार के समन्वय का प्रभावी उदाहरण देखने को मिला। इस अवसर पर राजस्व मंत्री हेमंत मीणा तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री सुमित गोदारा ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 58 प्रकरण मंत्रियों के समक्ष रखे, जिनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
मीडिया को संबोधित करते हुए हेमंत मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के नेतृत्व में “भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का हर कार्य हो” की भावना के साथ कार्यकर्ता सुनवाई की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि संगठन और सत्ता के समन्वय से कार्यकर्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है, जिससे प्रदेश में सकारात्मक वातावरण और भरोसे का संदेश जा रहा है। इस दौरान संगठन की ओर से महामंत्री मिथिलेश गौतम और प्रदेश मंत्री डॉ. अपूर्वा सिंह ने भी समाधान प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाई।
खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सुनवाई से क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलती है और कार्यकर्ता स्वयं को सम्मानित महसूस करते हैं। उन्होंने बताया कि मंत्रियों के आवास पर भी नियमित जनसुनवाई होती है, लेकिन पार्टी कार्यालय में संगठनात्मक पदाधिकारियों के साथ मिलकर की गई सुनवाई का संदेश अधिक व्यापक होता है। यह कार्यशैली भाजपा को अन्य दलों से अलग पहचान देती है और जनहित के कार्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाती है।