



जयपुर । वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन डॉ. खानु खान बुधवाली के पिता नब्बू खान के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरी संवेदना व्यक्त की। गुरुवार को गहलोत हसनपुरा स्थित बुधवाली के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने परिजनों से मिलकर दुख साझा किया और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
गहलोत ने इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मौके पर जीवन खान, असरार कुरैशी, शब्बीर कुरैशी सहित स्थानीय समुदाय के अनेक लोग उपस्थित रहे और उन्होंने भी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।