



बिहार की राजनीति में एक और ऐतिहासिक क्षण दर्ज हो गया है। नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पटना के गांधी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत शीर्ष भाजपा नेतृत्व मौजूद रहा। समारोह में देशभर से राजनीतिक हस्तियों का जमावड़ा दिखा, जो इस अवसर को विशेष बनाता है।
शपथ ग्रहण समारोह में हरियाणा, असम, गुजरात, मेघालय, उत्तर प्रदेश, नगालैंड, ओडिशा, दिल्ली और राजस्थान के मुख्यमंत्री शामिल हुए। मंच पर एक भावुक पल तब देखने को मिला जब चिराग पासवान ने मंच पर पहुंचकर जीतन राम मांझी और जेपी नड्डा के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।
नीतीश कुमार के साथ दो डिप्टी सीएम—सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान कुल 26 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। नवगठित मंत्रिमंडल में जदयू के 8, भाजपा के 14, लोजपा (आर) के 2 तथा रालोमो और हम के 1-1 मंत्री शामिल किए गए हैं।
यह समारोह नए राजनीतिक समीकरणों, NDA गठबंधन की मजबूती और बिहार की नई राजनीतिक दिशा का संकेत माना जा रहा है। नीतीश कुमार के 10वीं बार सीएम बनने के साथ राज्य की राजनीति में स्थिरता और निरंतरता का संदेश दिया गया है।