Thursday, 20 November 2025

राजस्थान विश्वविद्यालय में रिवेल्युएशन फीस बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन उग्र, छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज: 8 हिरासत में


राजस्थान विश्वविद्यालय में रिवेल्युएशन फीस बढ़ोतरी के खिलाफ आंदोलन उग्र, छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज: 8 हिरासत में

राजस्थान विश्वविद्यालय में पुनर्मूल्यांकन (रिवेल्युएशन) फीस में भारी वृद्धि के खिलाफ छात्रों का विरोध आज उग्र हो गया। बड़ी संख्या में छात्र कुलपति सचिवालय पहुंचे और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों की भीड़ बढ़ती देख प्रशासन ने हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल बुलाया, लेकिन आंदोलन शांत कराने के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। इससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

लाठीचार्ज के दौरान पुलिस ने शुभम रेवाड़ सहित आठ छात्रों को हिरासत में ले लिया। हिरासत का विरोध करते हुए कई छात्राएं पुलिस की गाड़ी के आगे चढ़ गईं और उसे रोकने की कोशिश की। वे पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करती रहीं, जिससे स्थिति कुछ देर के लिए और तनावपूर्ण हो गई।

छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने रिवेल्युएशन फीस में अप्रत्याशित वृद्धि कर दी है, जिससे छात्रों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। उनका कहना है कि सामान्य छात्र इस बढ़ी हुई फीस का वहन नहीं कर सकते और यह निर्णय छात्रहित के विरुद्ध है। कई छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय जानबूझकर कई अभ्यर्थियों को एक नंबर से बैक लगा रहा है, ताकि वे मजबूरी में पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करें और विश्वविद्यालय को अतिरिक्त शुल्क जमा करवाएं।

छात्र संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने रिवेल्युएशन फीस में वृद्धि वापस नहीं ली, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। विश्वविद्यालय परिसर में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस बल तैनात है।

Previous
Next

Related Posts