Thursday, 20 November 2025

उदयपुर में फिर जगमगाएगी रॉयल वेडिंग: ट्रम्प जूनियर परिवार संग आएंगे, जग मंदिर–सिटी पैलेस में तैयारियां तेज


उदयपुर में फिर जगमगाएगी रॉयल वेडिंग: ट्रम्प जूनियर परिवार संग आएंगे, जग मंदिर–सिटी पैलेस में तैयारियां तेज

लेकसिटी उदयपुर एक बार फिर रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग की शाही चमक में नहाने वाला है। इस बार मौका है एक अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन के बेटे और उनकी अमेरिकी मूल की दुल्हन एलिजाबेथ की भव्य शादी का। इस हाई-प्रोफाइल वेडिंग में दुनिया भर का ध्यान इसलिए भी टिका है क्योंकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी पूरी फैमिली के साथ पहली बार उदयपुर आ रहे हैं। वे 21 नवंबर की शाम से 24 नवंबर की शाम तक शहर में रहेंगे।

21 और 22 नवंबर को होने वाले शादी समारोह के लिए जग मंदिर पैलेस और सिटी पैलेस के ऐतिहासिक माणक चौक को शाही अंदाज़ में सजाया जा रहा है। वेडिंग में बिजनेस जगत की कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। ट्रम्प जूनियर लेक पिछोला के बीच बने भव्य लीला पैलेस में ठहरेंगे, जिसे विशेष रूप से हाई-प्रोफाइल गेस्ट प्रोटोकॉल के अनुसार तैयार किया गया है।

इनके आगमन से पहले ही सुरक्षा को लेकर तैयारियां चरम पर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के स्तर की सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की टीम उदयपुर पहुंच चुकी है, जो हर मूवमेंट की निगरानी कर रही है। डबोक एयरपोर्ट पर वेडिंग गेस्ट के लिए दर्जनों चार्टर फ्लाइट्स उतरेंगी, जिसके चलते सुरक्षा और लॉजिस्टिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर दिया गया है।

यह ट्रंप जूनियर का दूसरा भारत दौरा है। इससे पहले वे फरवरी 2018 में भारत आए थे और दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता गए थे। उस यात्रा के दौरान अमेरिका में काफ़ी विवाद भी हुआ था क्योंकि उनकी सुरक्षा, ओवरटाइम ड्यूटी, तटीय सुरक्षा और अन्य खर्चों पर करीब एक लाख डॉलर अमेरिकी करदाताओं के धन खर्च होने के आरोप लगे थे।

भारत से ट्रंप परिवार का जुड़ाव भी पुराना है। ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन भारत में कई लग्जरी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट चला रहा है। 2018 की यात्रा भी उन्होंने अपने गगनचुंबी लग्जरी कोंडो प्रोजेक्ट के प्रचार के लिए की थी, जिसका मालिकाना हक सीधे राष्ट्रपति ट्रंप के पास है। उदयपुर में होने वाली यह शाही शादी न केवल शहर की अंतरराष्ट्रीय पहचान को मजबूत करेगी, बल्कि फिर से एक बार यह साबित कर देगी कि दुनिया की हाई-प्रोफाइल डेस्टिनेशन वेडिंग्स के लिए उदयपुर की चमक और आकर्षण बेमिसाल है।

    Previous
    Next

    Related Posts