



पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती इंदिरा देवनानी के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। गहलोत ने परिवार के सदस्यों से मिलकर दुख की इस घड़ी में सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान उनके साथ कांग्रेस विधायक रफीक खान भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने देवनानी परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि यह अपूरणीय क्षति है और ईश्वर शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करे।