Thursday, 20 November 2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली प्रवासी राजस्थानी दिवस की समीक्षा बैठक: 10 दिसम्बर को जयपुर में भव्य आयोजन, प्रवासियों की भागीदारी से विकास के होंगे नए आयाम स्थापित


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली प्रवासी राजस्थानी दिवस की समीक्षा बैठक: 10 दिसम्बर को जयपुर में भव्य आयोजन, प्रवासियों की भागीदारी से विकास के होंगे नए आयाम स्थापित

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आगामी 10 दिसम्बर को जयपुर के जेईसीसी (Jaipur Exhibition and Convention Centre) में आयोजित होने वाला प्रवासी राजस्थानी दिवस राज्य और प्रवासी समुदाय के बीच संबंधों को और सशक्त करेगा। यह आयोजन प्रवासी राजस्थानियों और राज्य सरकार के बीच सहयोग एवं निवेश के नए अवसरों का मंच बनेगा।

मुख्यमंत्री शर्मा बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे, जिसमें प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 की तैयारियों का विस्तृत मूल्यांकन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों की सक्रिय भागीदारी से प्रदेश में निवेश, नवाचार और विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।

मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की निवेश-अनुकूल नीतियों के चलते राजस्थान देश में तेजी से उभरते हुए निवेश केन्द्र के रूप में पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट के तहत अब तक 7 लाख करोड़ रुपये के एमओयू का ग्राउंड ब्रेकिंग कार्य पूरा हो चुका है। राज्य सरकार ने एक अभूतपूर्व औद्योगिक माहौल तैयार किया है, जिससे निवेशकों को हरसंभव सुविधा और सहयोग प्रदान किया जा रहा है।”

राजस्थान की विरासत और नए युग की झलक एक साथ: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आयोजन में राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक विकासशील स्वरूप दोनों की झलक दिखाई दे। उन्होंने कहा कि राजस्थान की भौगोलिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विशिष्टता के साथ-साथ ऊर्जा, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग जैसे क्षेत्रों में हो रहे कार्यों को भी प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाए।

उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानी दिवस में राजस्थान की लोककला और संस्कृति पर आधारित विशेष सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी ताकि प्रवासियों को अपने वतन की मिट्टी और परंपरा से पुनः जोड़ने का अवसर मिल सके।

सफल आयोजन के लिए विभागों में समन्वय पर जोर: मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि आयोजन की सफलता के लिए उद्योग विभाग द्वारा नियमित बैठकें और प्रगति समीक्षा की जानी चाहिए। साथ ही, सभी विभागों को सामूहिक समन्वय से कार्य करना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जयपुर शहर में स्वच्छता, सौन्दर्यीकरण, सड़क मरम्मत और यातायात व्यवस्था जैसे पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि आने वाले प्रवासी राजस्थानियों को उत्कृष्ट अनुभव मिल सके।

सेक्टोरल सेशन्स और सम्मान समारोह होंगे आकर्षण का केंद्र: मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि प्रवासी राजस्थानी दिवस के दौरान विभिन्न सेक्टर्स—उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य और जल प्रबंधन पर अलग-अलग सेक्टरल सत्र आयोजित किए जाएंगे। इन सत्रों में विशेषज्ञों और प्रवासी उद्यमियों को आमंत्रित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन प्रवासी राजस्थानियों को भी सम्मानित करेगी जिन्होंने विदेशों में रहकर राज्य का नाम रोशन किया है। साथ ही, एक विशेष “एनआरआर ओपन हाउस” का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रवासी राजस्थानियों को राज्य में उपलब्ध निवेश और सहयोग के अवसरों की जानकारी दी जाएगी।

प्रवासियों में उत्साह, पंजीकरण प्रक्रिया शुरू:अधिकारियों ने बैठक में बताया कि प्रवासी राजस्थानी दिवस के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अब तक बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानियों ने पंजीकरण करवाया है। राज्य सरकार द्वारा उन्हें ठहरने, स्वागत और संवाद की विशेष व्यवस्थाएँ की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन न केवल प्रवासी समुदाय को राज्य की नई औद्योगिक और आर्थिक संभावनाओं से जोड़ने का कार्य करेगा, बल्कि उनकी सक्रिय भागीदारी से राजस्थान के विकास को नई दिशा भी मिलेगी।

Previous
Next

Related Posts