Wednesday, 19 November 2025

चित्तौड़गढ़ में बीजेपी नेता रमेश ईनाणी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली दहशत — पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया


चित्तौड़गढ़ में बीजेपी नेता रमेश ईनाणी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली दहशत — पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लिया

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक वारदात ने पूरे शहर को हिला दिया। भाजपा नेता और व्यवसायी रमेश ईनाणी की अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब रमेश ईनाणी अपने घर से ऑफिस जा रहे थे। गोली लगते ही वे सड़क पर गिर पड़े, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर रेफर किया गया। उपचार के दौरान रमेश ईनाणी ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, रमेश ईनाणी चित्तौड़गढ़ के जाने-माने व्यवसायी थे और उनका कूरियर सर्विस का कारोबार था। वे सुबह करीब 11 बजे स्कूटी से ऑफिस जा रहे थे, तभी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर के पास हेलमेट पहने एक बाइक सवार युवक ने पीछे से फायरिंग कर दी। गोली उनके सिर और कंधे के पास लगी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। एसपी मनीष त्रिपाठी और एडिशनल एसपी सरिता सिंह मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए। मौके से दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें गोली मारने वाला संदिग्ध बाइक पर फरार होता दिख रहा है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

हत्या की खबर मिलते ही चित्तौड़गढ़ विधायक, स्थानीय भाजपा पदाधिकारी, और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे। इस घटना से इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों ने हत्या के पीछे साजिश की आशंका जताई है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

बताया जा रहा है कि रमेश ईनाणी 2019 से 2022 तक भाजपा नगर मंत्री के पद पर रहे थे और पार्टी के सक्रिय संगठनकर्ताओं में शामिल थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से हमलावर को जल्द गिरफ्तार करने और कठोर कार्रवाई की मांग की है।

    Previous
    Next

    Related Posts