Thursday, 13 November 2025

दिल्ली ब्लास्ट पर PM मोदी का सख्त बयान: “साजिश में शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा”, भूटान दौरे पर व्यक्त किया दुख


दिल्ली ब्लास्ट पर PM मोदी का सख्त बयान: “साजिश में शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा”, भूटान दौरे पर व्यक्त किया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुए ब्लास्ट पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि इस घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। मोदी, जो दो दिन के दौरे पर भूटान पहुंचे हैं, उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत ही इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए की। पीएम ने कहा कि वे यहां “भारी मन” से आए हैं, क्योंकि दिल्ली में हुई भयावह घटना ने देशभर के लोगों का दिल दहला दिया है।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, “कल शाम दिल्ली में जो भयावह घटना हुई, उसने सभी के मन को दुखी किया है। इस साजिश के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। जो भी जिम्मेदार हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।’’ उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार और सुरक्षा एजेंसियां पूरी प्रतिबद्धता के साथ इस घटना की गहरी जांच कर रही हैं और साजिश की तह तक जाकर दोषियों को पकड़कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की सुरक्षा एजेंसियां आधुनिक तकनीक और समन्वय के साथ इस हमले की सभी कड़ियों को जोड़ रही हैं। सरकार पूरी सतर्कता के साथ घटना के हर पहलू की जांच कर रही है और जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने भूटान में मौजूद भारतीय समुदाय और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार इस हमले के दोषियों को जल्द पकड़कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेगी।

दिल्ली में हुए ब्लास्ट को लेकर देशभर में चिंता का माहौल है और जांच एजेंसियां लगातार सुरागों की तलाश में लगी हुई हैं। पीएम मोदी के बयान से यह स्पष्ट संकेत मिला है कि घटना को अत्यधिक गंभीरता से लिया जा रहा है और केंद्र सरकार सख्त कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है।

Previous
Next

Related Posts