Thursday, 13 November 2025

राजस्थान पर किसकी नजर? रोज़ हादसे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सिर्फ मीटिंग-मीटिंग खेल रहे हैं: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का तीखा हमला


राजस्थान पर किसकी नजर? रोज़ हादसे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सिर्फ मीटिंग-मीटिंग खेल रहे हैं: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का तीखा हमला

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि राजस्थान मानो किसी बुरी नजर का शिकार हो गया है, क्योंकि रोज़ाना बड़े-बड़े हादसे हो रहे हैं और लोग जान गंवा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सिर्फ "मीटिंग-मीटिंग" खेल रहे हैं, जबकि जनता बेबस और असुरक्षित महसूस कर रही है।

टीकाराम जूली बुधवार को अजमेर पहुंचे जहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पत्नी इंदिरा देवनानी को श्रद्धांजलि दी। सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है और सरकार दुर्घटनाओं में मुआवजा देने को लेकर भी भेदभाव कर रही है।

अंता उपचुनाव को लेकर जूली ने दावा किया कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दो साल में जनता के लिए कोई बड़ी उपलब्धि नहीं दी, बल्कि कांग्रेस की योजनाएं बंद कर दीं और उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुँचाने का काम किया।

जूली ने कहा कि भाजपा सिर्फ हवाई दावे कर रही है। रोज़ हत्या, दुर्घटनाएं हो रही हैं और सरकार सोई हुई है। जनता अब बदलाव चाहती है और कांग्रेस की तरफ उम्मीद से देख रही है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी उन्होंने कहा कि वहां महागठबंधन मजबूत स्थिति में है और भाजपा वोट चोरी कर सत्ता में आती है, लेकिन राहुल गांधी ने उनकी चालें जनता के सामने ला दी हैं।

Previous
Next

Related Posts