Sunday, 02 November 2025

SMS अस्पताल में भर्ती मेडिकल छात्र राहुल का निधन, कजाकिस्तान से लाया गया था इलाज के लिए


SMS अस्पताल में भर्ती मेडिकल छात्र राहुल का निधन, कजाकिस्तान से लाया गया था इलाज के लिए

जयपुर। कजाकिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे राजस्थान के छात्र राहुल घोसल्या (22) की शनिवार देर रात एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई। राहुल को कुछ दिन पहले गंभीर हालत में कजाकिस्तान से एयर एंबुलेंस द्वारा जयपुर लाया गया था। उसे एसएमएस अस्पताल के मेडिकल आईसीयू फर्स्ट वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की विशेष टीम उसकी निगरानी में इलाज कर रही थी।

राहुल जयपुर के नया बास शाहपुरा का रहने वाला था और दीपावली से पहले ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी। डॉक्टरों की चार सदस्यीय टीम — डॉ. दिनेश खंडेलवाल, डॉ. निहार शर्मा, डॉ. जी.एल. धायल और डॉ. सतीश मीणा — उसकी देखरेख में लगी हुई थी।

जानकारी के अनुसार, राहुल को शुक्रवार रात 12:50 बजे अंतिम सांस लेते हुए पाया गया। उसकी पसलियों और फेफड़ों में गंभीर संक्रमण था। चिकित्सा बोर्ड उसके उपचार पर लगातार नजर बनाए हुए था, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं हो सका।

राहुल के निधन की खबर से शाहपुरा और जयपुर में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार और मित्रों ने उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

    Previous
    Next

    Related Posts