Sunday, 02 November 2025

जयपुर नगर निगम की अंतिम कार्यकारिणी बैठक में कई प्रमुख स्थलों के नाम बदलने के प्रस्ताव पारित, सेंट्रल पार्क अब ‘भैरोंसिंह शेखावत मेमोरियल पार्क’ कहलाएगा


जयपुर नगर निगम की अंतिम कार्यकारिणी बैठक में कई प्रमुख स्थलों के नाम बदलने के प्रस्ताव पारित, सेंट्रल पार्क अब ‘भैरोंसिंह शेखावत मेमोरियल पार्क’ कहलाएगा

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर की कार्यकारिणी की अंतिम बैठक में शुक्रवार को शहर के कई ऐतिहासिक और प्रमुख स्थलों के नाम बदलने के महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सेंट्रल पार्क, टोंक रोड, रविंद्र मंच के पास निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स समेत कई सार्वजनिक स्थलों का नामकरण किया गया। बैठक में पारित प्रस्तावों को अब अंतिम स्वीकृति के लिए संभागीय आयुक्त के पास भेजा जाएगा।

सेंट्रल पार्क का नया नाम ‘भैरोंसिंह शेखावत मेमोरियल पार्क’

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और ‘आयरन मैन ऑफ राजस्थान’ के रूप में प्रसिद्ध भैरोंसिंह शेखावत की स्मृति में जयपुर का सेंट्रल पार्क अब ‘भैरोंसिंह शेखावत मेमोरियल पार्क’ के नाम से जाना जाएगा। यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया, जिसे लेकर शहर के राजनीतिक और सामाजिक वर्गों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली।

रविंद्र मंच के पास स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम ‘डॉ. हेडगेवार खेल केंद्र’

बैठक में रविंद्र मंच के समीप निर्माणाधीन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम बदलकर ‘डॉ. हेडगेवार खेल केंद्र’ करने का भी निर्णय लिया गया। यह नाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के सम्मान में रखा गया है।

टोंक रोड और अन्य प्रमुख सड़कों का नामकरण

नगर निगम क्षेत्र में कई मुख्य सड़कों के नाम बदलने की भी मंजूरी दी गई। रामबाग सर्किल से सांगानेर की ओर नगर निगम सीमा तक के टोंक रोड को अब ‘भैरोंसिंह शेखावत मार्ग’ कहा जाएगा। इसी प्रकार, 22 गोदाम सर्किल पर बने भारत जोड़ो सेतु का नाम बदलकर ‘सरदार वल्लभभाई पटेल सेतु’ रखा गया है।

वैशाली नगर स्टेडियम का नाम ‘प्रताप यादव स्टेडियम’

वैशाली नगर चित्रकूट में स्थित स्टेडियम का नाम बदलकर अब ‘प्रताप यादव स्टेडियम’ किया गया है। इस निर्णय को क्षेत्रीय खेल प्रेमियों ने सराहा है।

शहर में अन्य सड़कों, चौराहों और पार्कों का नामकरण

बैठक में कई और स्थलों का नामकरण किया गया —

  • मालवीय नगर में मकान संख्या A-242 से पाथेय भवन तक की सड़क को ‘पत्रकार माणक चंद्र मार्ग’ नाम दिया गया।

  • पृथ्वीराज नगर-दक्षिण में दिवा हॉस्पिटल के पास बने सर्किल का नाम ‘भरत चक्रवर्ती सर्किल’ रखा गया।

  • विद्याधर नगर सेक्टर-8 के पार्क का नाम अब ‘ब्रिगेडियर भवानी सिंह पार्क’ होगा।

  • पन्नाधाय सर्कल से RUHS तक की सड़क का नाम ‘पन्नाधाय मार्ग’ किया गया।

  • इंदिरा नगर से जयपुरिया हॉस्पिटल तक के मार्ग को ‘स्वामी करपात्री मार्ग’ नाम दिया गया।

  • खातीपुरा आरओबी अब ‘भगवान सिंह रोलसाहबसर सेतु’ कहलाएगा।

  • बापू नगर जनता स्टोर मार्केट का नाम अब ‘चित्रगुप्त बाजार’, वहीं उसके पास बने सर्किल का नाम ‘चित्रगुप्त सर्कल’ होगा।

  • झोटवाड़ा आरओबी का नाम ‘वीर दुर्गादास राठौड़ सेतु’ रखा गया।

  • जगतपुरा रोड पर सात नंबर चौराहे का नाम ‘श्री खाटू श्याम सर्कल’ और गोल्यावास सर्किल का नाम ‘भगवान परशुराम सर्कल’ रखा गया।

  • वार्ड-74 के राधा निकुंज सर्किल का नाम ‘खरबास सर्किल’ किया गया।

  • प्रताप नगर कोचिंग हब के सामने के चौराहे को ‘भगवान परशुराम चौराहा’ नाम दिया गया।

  • वार्ड-7 के महिला थाने के पास की सड़क का नाम ‘गुरु गोलवलकर मार्ग’, जबकि एक अन्य मार्ग को ‘अग्रसेन मार्ग’ नाम मिला।

  • तिलक नगर विजय पथ के पास के मार्ग का नाम ‘रामदास राठी मार्ग’ और मानसरोवर इस्कॉन मंदिर के पास बने सर्किल मार्ग का नाम ‘कुलगुरु महर्षि गंगाचार्य मार्ग’ रखा गया।

मानसरोवर क्षेत्र के पार्कों का नया स्वरूप

मानसरोवर क्षेत्र में भी कई पार्कों का नामकरण किया गया —

  • सौरभ सागर पार्क

  • विधा सागर पार्क

  • नमो पार्क

  • झुलेलाल पार्क

  • सौरभ सागर सर्किल
    साथ ही महारानी फार्म दुर्गापुरा स्थित डी पार्क के बाहर भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

बैठक में मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर का बयान

मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा, “जयपुर की पहचान को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने के लिए यह नामकरण आवश्यक था। जिन महान व्यक्तित्वों ने देश और समाज के लिए योगदान दिया, उनके नाम को संरक्षित करना नगर निगम का दायित्व है।”

इन प्रस्तावों के लागू होने के बाद जयपुर की कई सड़कों, चौराहों और सार्वजनिक स्थलों की पहचान नए नामों से होगी, जिससे शहर को एक नई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान मिलने की उम्मीद है।

    Previous
    Next

    Related Posts