



अलवर/घीलोठ। राजस्थान के औद्योगिक विकास को नई उड़ान मिली है। घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र में इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी PMI Electro Mobility Solutions Pvt. Ltd. को रीको की ओर से 65.56 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। कंपनी यहां करीब 1200 करोड़ रुपए के निवेश से अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक बस निर्माण प्लांट स्थापित करेगी। यह जमीन 206 करोड़ रुपए की लागत वाली है।
रीजनल मैनेजर एस.आई. हसन और इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष चरण सिंह यादव ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य हर साल 30 हजार इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन और लगभग 300 इलेक्ट्रिक बसें तैयार करना है। इससे राजस्थान इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर में राष्ट्रीय स्तर पर नया आयाम हासिल करेगा।
पहला चरण: ₹11.35 करोड़ निवेश
दूसरा चरण: ₹408 करोड़ निवेश
कुल भूमि: 265,329 वर्गमीटर (65.56 एकड़)
प्लांट का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। शुरुआती चरण में 500 लोगों को रोजगार, जबकि पूर्ण संचालन के बाद 3500 स्थायी नौकरियां सृजित होंगी। यह निवेश उद्यमिता, सप्लाई चेन और MSME सेक्टर को भी मजबूत करेगा।
स्थानीय उद्यमियों और उद्योग संगठनों ने इस निवेश का स्वागत किया है।
उद्यमी संदीप यादव और बृजेश यादव का कहना है कि इस परियोजना से क्षेत्र में रियल एस्टेट की मांग बढ़ेगी और आसपास के इलाकों में आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी।
युवा उद्यमी सुशील यादव ने कहा कि जिस तरह नीमराना जापानी निवेश से ग्लोबल हब बना, उसी तरह घीलोठ भी अब बड़े औद्योगिक केंद्र के रूप में उभरेगा।”
घीलोठ पहले से ही Rao Travels Pvt. Ltd. जैसी कंपनियों का केंद्र है, जो टाटा और महिंद्रा के लिए बस बॉडी और वाहन पार्ट्स तैयार कर रही हैं। PMI के प्लांट से क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियां और तेजी से बढ़ेंगी।