Tuesday, 04 November 2025

ESIC मेडिकल कॉलेज में मरीज ने पांचवीं मंजिल से कूदकर दी जान, बाथरूम के बाहर इंतजार करती रह गई पत्नी, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी


ESIC मेडिकल कॉलेज में मरीज ने पांचवीं मंजिल से कूदकर दी जान, बाथरूम के बाहर इंतजार करती रह गई पत्नी, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। एमआईए थाना क्षेत्र स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में मंगलवार रात एक मरीज ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उसकी पत्नी बाथरूम के बाहर खड़ी होकर उसका इंतजार कर रही थी। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो पत्नी ने हॉस्पिटल स्टाफ से पूछा, तभी उसे बताया गया कि किसी मरीज ने छलांग लगा दी है। यह सुनते ही पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई।

मृतक की पहचान विजय कुमार (27) पुत्र कल्लूराम निवासी डोली खेड़ी, रामगढ़ के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी और दो परिजनों के साथ अस्पताल में भर्ती था। बताया जा रहा है कि विजय मानसिक बीमारी से पीड़ित था और पिछले छह महीनों से यहीं उसका उपचार चल रहा था।

कैसे हुई घटना

मंगलवार शाम विजय अपनी पत्नी को बाथरूम जाने की बात कहकर उठा। पत्नी भी उसके पीछे बाथरूम तक गई और बाहर खड़ी होकर इंतजार करने लगी। तभी उसने अचानक बाथरूम की खिड़की से छलांग लगा दी।

विजय पहले पांचवीं मंजिल से कूदा और चौथी मंजिल के फर्श पर गिरा। इसके बाद वह उठकर दौड़ा और एक और छलांग लगाकर भूतल पर सीमेंट के फर्श पर जा गिरा। फर्श खून से लथपथ हो गया। गार्ड और स्टाफ मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मानसिक बीमारी और दवाओं का इतिहास

  • मृतक पिछले छह महीनों से मानसिक बीमारी का इलाज करा रहा था।

  • घटना से पहले उसने अचानक 10–15 गोलियां एक साथ खा ली थीं।

  • इससे उसकी हालत बिगड़ गई और परिजन उसे अस्पताल लेकर आए थे।

  • परिजनों का कहना है कि वह पहले भी जान देने का प्रयास कर चुका था।

छोटी बच्ची और परिवार का दर्द

विजय की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी और उसकी 8 महीने की बेटी है। वह एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। परिवार पर अचानक दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। फिलहाल परिजनों ने पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट

डॉ. सिद्धार्थ विजवर्गीय (मेडिकल ज्यूरिस्ट) के अनुसार:

  • सिर के पीछे गंभीर चोट और फ्रैक्चर

  • दायां पैर, कंधा और छाती में फ्रैक्चर

  • चेहरे पर भी गंभीर चोट


    Previous
    Next

    Related Posts