



दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को दिल्ली दौरे पर रहे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात की। सीएमओ की ओर से इसे शिष्टाचार भेंट बताया गया है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इस मुलाकात के सियासी संकेतों को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।
सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात के दौरान प्रदेश में मंत्रिमंडल फेरबदल, राजनीतिक नियुक्तियों और सरकार के कामकाज को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। हाल ही में गुजरात में पूरे मंत्रिमंडल से इस्तीफा लेकर बड़ा फेरबदल किया गया था। उसके बाद राजस्थान में भी इसी तरह के बदलाव की अटकलें लगातार तेज हो रही हैं। चूंकि भजनलाल सरकार 15 दिसंबर को दो वर्ष पूरे करने जा रही है, ऐसे में राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए राज्य में चेहरों में बदलाव को लेकर विचार-विमर्श का दौर तेज माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री को राज्य के विकास कार्यों, निवेश योजनाओं और प्रशासनिक सुधारों की रिपोर्ट भी दी है। इसके अलावा राज्य सरकार 10 दिसंबर को पहला ‘राजस्थानी प्रवासी दिवस’ आयोजित करने जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से इसी कार्यक्रम का निमंत्रण भी पीएम मोदी को दियाहै।
भाजपा के अंदरूनी समीकरणों और संगठन की जरूरतों के अनुसार यह मुलाकात आने वाले दिनों में राजस्थान की राजनीति में बड़े बदलाव की भूमिका साबित हो सकती है।