



जयपुर वैष्णव देवी मंदिर और छत्रेशवर महादेव मंदिर परिसर, मोनिका बिहार प्रथम मानसरोवर जयपुर में शनिवार शाम मंदिर विकास कार्यों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय श्रद्धालुओं और समिति सदस्यों की उपस्थिति में मंदिर विकास समिति का पुनर्गठन किया गया, जिसमें मंदिर परिसर के स्वच्छता, सौंदर्यीकरण एवं धार्मिक गतिविधियों के समन्वय हेतु नई टीम का गठन सर्वसम्मति से किया गया।
बैठक का संचालन प्रेमचंद बेरवाऔर रामस्वरूप शर्मा ने किया। बैठक की अध्यक्षता रामजीवन चौधरी ने की।इस अवसर पर प्रेमकुमार शर्मा, सोहनलाल, नरेन्द्रकुमार शर्मा, शंकर अग्रवाल सहित कई सक्रिय सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में मंदिर परिसर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने, श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, प्रकाश एवं बैठने की सुविधा में सुधार करने तथा मंदिर प्रांगण के सौंदर्यीकरण एवं पौधारोपण से संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए। सदस्यों ने निर्णय लिया कि मंदिर में धार्मिक आयोजनों के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक स्थायी स्वयंसेवक दल का गठन किया जाएगा।

बैठक में छत्रेश्वर महादेव एवं वैष्णव माता मंदिर विकास समिति के लिए पदाधिकारियों को सर्वसम्मति निर्वाचित घोषित किया गया —
अध्यक्ष: रामजीवन चौधरी
उपाध्यक्ष: प्रेमकुमार सैनी
महामंत्री : प्रेमचंद बेरवा
कोषाध्यक्ष:प्रेमचंद शर्मा
सह कोषाध्यक्ष अध्यक्ष:मुरारी लाल प्रजापत
सचिव: नरेंद्र कुमार शर्मा
प्रचार मंत्री: अंकित अग्रवाल
संरक्षक:रामस्वरूप शर्मा और केदारनाथ गुप्ता
सदस्य के रूप में रामकिशन शर्मा, शंकर कुमार अग्रवाल, विनयसचदेवा और रजत शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने मंदिर विकास एवं धार्मिक कार्यों को निरंतर गति देने का संकल्प लिया और सामूहिक हस्ताक्षर के साथ बैठक संपन्न की।