Thursday, 02 October 2025

विजयादशमी पर गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का बयान“रावण बुराई का प्रतीक, राजस्थान में स्थापित होगा रामराज्य”


विजयादशमी पर गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का बयान“रावण बुराई का प्रतीक, राजस्थान में स्थापित होगा रामराज्य”

जयपुर। विजयादशमी के अवसर पर गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि रावण केवल एक चरित्र नहीं, बल्कि बुराई का प्रतीक है। देश की जनता ने इसे समाप्त करने का कार्य किया है और आज देश में राम भक्तों का शासन है। उन्होंने कहा, “देश में तीन बार से राम भक्त राज कर रहे हैं, रावण कहीं नजर नहीं आ रहे। राजस्थान में भी लगातार रामराज्य स्थापित होगा।”

बेढ़म ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जनता के लिए कल्याणकारी योजनाओं को शानदार तरीके से लागू कर रहे हैं। इससे प्रदेश में सुख, चैन, अमन और शांति का संदेश जा रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि “रावण को राजस्थान की धरती के पास भी नहीं आने दिया जाएगा।”

NSUI पर बरसे बेढ़म

राजस्थान विश्वविद्यालय में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के सवाल पर गृहराज्य मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक राष्ट्रीय संगठन है, जिसने 100 साल पूरे किए हैं। संघ ने समाज को संगठित करने और देश का वैभव बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक योगदान दिया है। ऐसे समय में जब संघ का कोई कार्यक्रम हो और उसमें गुंडागर्दी करने की कोशिश की जाए, तो कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की “फितरत” हमेशा से ऐसी रही है। बेढ़म ने आरोप लगाया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में जब देशविरोधी नारे लगे थे, तब कांग्रेस के “राजकुमार” उन लोगों के साथ खड़े हो गए थे। “आज फिर एनएसयूआई का मुखौटा पहनकर गुंडागर्दी करना इनके खून में है।”

डोटासरा को इस्तीफा देने की नसीहत

प्रेसवार्ता में गृहराज्य मंत्री ने एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के कार्यकाल में अपराधों में बेहताशा वृद्धि हुई थी और राजस्थान में “जंगलराज” की स्थिति बन गई थी।

बेढ़म ने कहा कि एनसीआरबी रिपोर्ट बताती है कि 2023 में गहलोत शासनकाल के दौरान बलात्कार, महिला हिंसा, एससी-एसटी अत्याचार और साइबर अपराधों में लगातार इजाफा हुआ। भाजपा की भजनलाल सरकार ने 2024 में इन अपराधों पर नियंत्रण कर लिया और ग्राफ तेजी से नीचे आ रहा है।

उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए और पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

Previous
Next

Related Posts