टोंक। सोशल मीडिया पर धार्मिक पोस्ट पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के आरोप में शुक्रवार देर रात एक समुदाय के लोग आक्रोशित होकर बहीर क्षेत्र में सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
करीब एक घंटे तक लोग सड़क पर डटे रहे। इस दौरान कुछ लोगों ने पास के कारखाने और बाहर खड़ी बाइक में तोड़फोड़ की, जिससे कारखाना मालिक को नुकसान हुआ।
सूचना मिलने पर एएसपी बृजेन्द्र सिंह भाटी और टोंक डीएसपी राजेश विद्यार्थी अतिरिक्त पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की और उन्हें समझाकर घर भेजा।
मुस्लिम समाज के धर्मगुरु आदिल नदवी और एडवोकेट कासिफ जुबेरी ने कहा कि सोशल मीडिया पर की गई अशोभनीय टिप्पणी का विरोध करते हुए लोग सड़कों पर उतरे। उन्होंने प्रशासन से आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
एएसपी बृजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल विवादित पोस्ट की जानकारी प्रदर्शनकारियों की ओर से उपलब्ध नहीं कराई गई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है और साक्ष्य जुटाने के बाद नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शहर का सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने में सहयोग करें।