Friday, 19 September 2025

पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेश्वर सिंह ने संभाला राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार


पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेश्वर सिंह ने संभाला राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार

जयपुर। राजस्थान के पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेश्वर सिंह ने गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के अवसर पर वे आयोग के कार्यालय पहुंचे, जहां उनका स्वागत मुख्य निर्वाचन अधिकारी नलिनी कटोरिया ने किया।

इस मौके पर राजेश्वर सिंह ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता प्रदेश में शहरी निकाय और पंचायत चुनावों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराना होगी। उन्होंने कहा कि आयोग का दायित्व लोकतंत्र की मजबूती से जुड़ा है, इसलिए चुनावी प्रक्रिया को समयबद्ध और निष्पक्ष तरीके से पूरा कराना उनका मुख्य लक्ष्य रहेगा।

राजेश्वर सिंह की नियुक्ति से आयोग को प्रशासनिक अनुभव और नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। प्रदेश में आगामी महीनों में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होने हैं, जिनकी तैयारियां चुनाव आयोग पहले ही शुरू कर चुका है।

Previous
Next

Related Posts