प्रशिक्षु आरपीएस के 55 वें बैच का दीक्षांत समारोह: नया प्रशिक्षण भवन बनाने की घोषणा, अपराध के बदलते स्वरूप में पुलिस रहे सजग, ईमानदारी सबसे बड़ा हथियार: भजनलाल शर्मा
जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में शुक्रवार को राजस्थान पुलिस सेवा (प्रशिक्षु) के 55वें बैच का दीक्षांत परेड समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 76 प्रशिक्षु अधिकारियों को बधाई दी और पुलिसिंग के नए युग में सजग और तकनीकी रूप से सशक्त रहने पर जोर दिया।
नया प्रशिक्षण भवन बनेगा: मुख्यमंत्री शर्मा ने घोषणा की कि राजस्थान पुलिस अकादमी में नया प्रशिक्षण भवन बनाया जाएगा। इसमें साइबर अपराध, आर्थिक अपराध और डिजिटल फॉरेंसिक जैसे आधुनिक अपराधों से निपटने के लिए पुलिस को उन्नत प्रशिक्षण, तकनीकी संसाधन और इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा।
महिला पुलिस अधिकारी बनीं प्रेरणा: मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार के लिए महिला सशक्तिकरण सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस बार के 76 प्रशिक्षु अधिकारियों में 20 महिला अधिकारी शामिल हैं, जो समाज की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि महिला अधिकारी होने से आम महिलाएं अपनी समस्याएं बिना झिझक साझा कर पाती हैं।
बदलते अपराध स्वरूप पर सजग रहने की अपील: मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि आज अपराध का स्वरूप तेजी से बदल रहा है। संगठित अपराध, साइबर अपराध और डिजिटल अपराधों से निपटने के लिए पुलिस को अपडेट और प्रशिक्षित रहना होगा।पारंपरिक पुलिसिंग के साथ तकनीकी कुशलता और साइबर सिक्योरिटी का ज्ञान जरूरी है। उन्होंने पुलिस को संदेश दिया कि ईमानदारी पुलिस का सबसे बड़ा हथियार है और टीमवर्क से ही हर चुनौती का आसानी से सामना किया जा सकता है।
अपराध में कमी का दावा: मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अपराध नियंत्रण के लिए उठाए गए ठोस कदमों से अपराध दर में उल्लेखनीय कमी आई है।वर्ष 2023 से अब तक अपराधों में 19.45% की गिरावट दर्ज की गई।अनुसूचित जाति अत्याचार में 17.80%, अनुसूचित जनजाति अत्याचार में 18.77%, और महिला अत्याचार में 9.24% की कमी आई है।
पुलिस महानिदेशक का वक्तव्य: पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने और न्याय व्यवस्था को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल निरंतर तकनीकी नवाचार, त्वरित अनुसंधान और कार्यकुशलता पर काम कर रहा है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने दीक्षांत परेड का निरीक्षण और सलामी ली।उत्कृष्ट प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया गया।मुख्यमंत्री ने सामूहिक फोटो खिंचवाया। इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत, निदेशक आरपीए एस. सेंगाथिर सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।