Sunday, 28 September 2025

10 वां अवॉर्ड्स समारोह: राजस्थान का पंछी टोंक के ब्यूरो प्रमुख रोशन शर्मा को मिला स्वर्गीय हनुमान सिंहल पत्रकारिता सेवा अवॉर्ड


10 वां अवॉर्ड्स समारोह: राजस्थान का पंछी टोंक के ब्यूरो प्रमुख रोशन शर्मा को मिला स्वर्गीय हनुमान सिंहल पत्रकारिता सेवा अवॉर्ड

टोंक। मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी-फारसी शोध संस्थान, टोंक के ऑडिटोरियम में रविवार को टोंक ऑस्कर की ओर से 10वां अवॉर्ड्स समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में राजस्थान का पंछी टोंक के ब्यूरो प्रमुखसीनियर जर्नलिस्ट रोशन शर्मा सहित वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार करनानी, रामावतार धाभाई और रफीक अंसारी को निष्पक्ष लेखन और कुशल संपादन के लिए स्वर्गीय हनुमान सिंहल पत्रकारिता सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया। समारोह में 40 अन्य प्रतिभाओं को भी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि  सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री के वरिष्ठ सहायक डॉ. सूरज सिंह नेगी ने कहा कि हिंदी का स्थान दुनिया की कोई भाषा नहीं ले सकती। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे हिंदी के महत्व को समझें और अपने दैनिक जीवन के साथ-साथ विकास की यात्रा में भी हिंदी को अपनाएं। डॉ. नेगी ने कहा कि आजादी के समय से ही हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा मिलने से रोकने के लिए साजिशें रची गईं, जबकि यह भाषा भारतीयता की आत्मा है।

उन्होंने कहा कि उत्तर भारत के 11 राज्यों को हिंदी भाषी कहा जाता है, लेकिन आज भी घरों में हिंदी साहित्य की कमी दिखाई देती है। अंग्रेजी विषय लेने की होड़ को उन्होंने चिंताजनक बताया और युवाओं से मातृभाषा हिंदी को सम्मान देने का आह्वान किया।

राजकीय महाविद्यालय टोंक के हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष व साहित्यकार डॉ. मनु शर्मा ने हिंदी को एक "अंब्रेला लैंग्वेज" बताते हुए कहा कि हिंदी ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर जनजागृति, वैज्ञानिक चेतना और लोकतंत्र की स्थापना तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समारोह के मुख्य संयोजक जाहिद टोंकी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएल वर्मा ने की। इस अवसर पर हनुमान प्रसाद बोहरा, पीसी जैन, गोरधन हीरोनी, योगेश सोमानी और शिवजी लाल चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts